गोपालगंज: सावन का पहला सोमवार आज, कोरोना संक्रमण के बीच मंदिरों में लटका रहा ताला
गोपालगंज: सावन का आज पहला सोमवार है। और कोरोना संक्रमण के बीच मंदिरों में ताला लटका हुआ है। जिसकी वजह से शिव भक्त मंदिर के बाहर ही जलाभिषेक कर रहे हैं। और भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
गोपालगंज के सिनेमा रोड स्थित बाल खंडेश्वर नाथ महादेव के मंदिर के बाहर ताला हुआ है। ताकि कोरोना संक्रमण के बीच लोग मंदिर परिसर में प्रवेश ना करें। इसके बावजूद श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर ही पूजा अर्चना कर रहे हैं। जलाभिषेक कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं के मुताबिक उनके मन में श्रद्धा है। आस्था है। इसकी वजह से उन्हें शिवलिंग को स्पर्श किये बिना सन्तुष्टि नहीं मिल रही है। लेकिन भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं।