गोपालगंज

गोपालगंज के विजयीपुर में बिजली चोरी में पांच पर प्राथमिकी, 77 हजार 8 सौ 58 रुपया लगा जुर्माना

गोपालगंज के विजयीपुर थाने के अंतर्गत 5 लोगों को टोका फंसाकर बिजली चोरी से जलाए जाने के विरुद्ध विद्युत उपकेंद्र शाखा के कनीय अभियंता ने कुल 77858 का अर्थदंड लगाते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अभियंता गोपालगंज, विद्युत आपूर्ति अभियंता प्रमंडल मीरगंज, सहायक अभियंता भोरे के निर्देश के आलोक में स्थानीय विद्युत उपकेंद्र शाखा के स्त्रियों के साथ अलग-अलग गांव में छापा मारा गया। छापेमारी में बरई टोला गांव के पिंटू शर्मा पोल से तार जोड़कर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इनका विद्युत बकाया 26 दिसंबर 2022 तक 19430 था। बकाया जमा नहीं करने के कारण इनका कनेक्शन काट दिया गया था। इन्होंने न पुराना बिल का बकाया जमा किया और ना ही दूसरे कनेक्शन का आर सी कटाया। बावजूद बिना बिल जमा कराए तथा आरसी कटाये चोरी से बिजली जला रहे थे। इन पर 2246 का जुर्माना तथा पुराना बिल सहित कुल 22176 जुर्माना की प्राथमिकी हुई है। इसी प्रकार बरई टोला के ही राजन गिरी के विरुद्ध 15795 का जुर्माना हुआ है। आमवा घाट के रामदेव राम पर 17896 रुपए। नोनापाकड गांव के राम प्रसाद खटीक पर 3183 तथा नोनापाकड गांव के ही राम प्रसाद खटीक पिता वशिष्ठ खटीक के विरुद्ध 4116 रुपए जुर्माना की प्राथमिकी हुई है । पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!