गोपालगंज के भोरे में कोरोना टीका लेने के लिए उमड़ी भीड़ ने किया हंगामा, नही पहुँचे कोई अधिकारी
गोपालगंज के भोरे रेफरल अस्पताल में शनिवार को कोरोना का टीकाकरण किया गया। 5 काउंटर पर एएनएम, कार्यपालक सहायक को प्रतिनियुक्त कर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। सुबह 9 बजे से ही हजारो की तादात में महिला पुरुष वैक्सिन के लिए लाइन में लग गए।अस्पताल में उमड़ी अत्यधिक भीड़ ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
टीकाकरण केंद्र पर न कोई पदाधिकारी मौजूद थे और न ही कोई पुलिस प्रशासन। अस्पताल का इकलौता गार्ड अस्पताल के गेट पर धूप में खड़ा होकर हो रहे हंगामे को देख रहा था। इससे पूर्व भी कई टीकाकरण केंद्रों पर हंगामा हुआ है, हंगामे के बाद भी प्रशासन की नींद नही खुलती है। प्रशाशन हो या अधिकारी अगर टीकाकरण केंद्र की ड्यूटी पर मुस्तैद नही रहे तो किसी बड़ी घटना के घटने से इनकार नही किया जा सकता। अस्पताल में तीन काउंटर पर पंजीकरण एवं दो काउंटर पर वैक्सीन लगाने के बाद भी भीड़ कम होने का नाम ही नही ले रही थी।