गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया में घर के बहार टहल रही किशोरी को गाँव के ही कुछ मनचलों ने जबरन उठाया

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में शाम में टहलने के दौरान नाबालिग युवती को जबरजस्ती चंवर में ले जाकर छेड़छाड़ का प्रयास करने मामला प्रकाश में आया है। वहीं पीड़ित युवती के भाई ने अपने ही गांव के चार युवकों के खिलाफ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

पीड़ित युवती के भाई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम मेरी मां और बहन दरवाजे के सामने सड़क पर टहल रही थी। उसी दौरान गाँव के की चार मनचले युवक मेरी 15 वर्षीय बहन को मुँह दबाकर पश्चिम दिशा में चंवर की तरह ले जा रहे थे। तभी मेरी मां शोर मचाने लगी तो मेरे परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल कर मां से पूछताछ की तो मां ने वक्त बातें बताइ। जिसके बाद हम लोग बहन की खोजबीन करने लगे। उसी दौरान मेरी बहन चंवर में नजर आई। जिससे उक्त लोग जबरदस्ती छेड़छाड़ एवं कपड़ा फाड़ते दिखे। हमलोगों के शोर मचाने पर उक्त चारों लोग भाग गए।

वहीं पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!