गोपालगंज: गर्मी में सर्दी जैसा एहसास, जून के महीने में छाया घना कोहरा, दिन में हुआ रात जैसा अँधेरा
गोपालगंज में आज रविवार को उस वक़्त लोगो को हैरानी हुई। जब गर्मी के महीने में सर्दी का एहसास होने लगा।
दरअसल यहाँ आज रविवार को सुबह सब कुछ अन्य सामान्य दिनों की तरह था। लेकिन अचानक थोड़ी देर बाद बादल से पूरा असमान घिर गया और हर तरफ घने कोहरे से पूरा आसमान ढक गया यह पहली बार हुआ है जब जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। तब ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।
फोटो में आप साफ़ देख सकते है कैसे पुरे आसमान में घने कोहरे छा गए है। घने कोहरे की वजह से दिन में ही शाम जैसा नजारा दिखने लगा। यहाँ विजिबिलिटी कम हो गयी। विजिबिलिटी कम होने से नजदीक की चीजे भी काफी धुंधली दिखाई देनी लगी है। ऐसा नजारा गोपालगंज शहर और उसके आसपास के गांवों में कई घंटे तक देखने को मिला। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है की निसर्ग तूफान की वजह से ऐसा नजारा देखने को मिला है। यह अद्भुत नजारा कभी कभी ही देखने को मिलता है। जब गर्मी के महीने में सर्दी जैसा एहसास होने लगा। सुबह का तापमान भी 28 डिग्री से घटकर अचानक 20 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम दर्ज किया गया। यह अद्भुत नजारा दखकर लोग रोमांचित हो गए।