गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम सहित कई सार्वजनिक जगहों पर गंदे पानी का जमाव
गोपालगंज नगर परिषद् शहरवासियों से स्वच्छता व सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर हजारों रुपये की कर की वसूली करती है। लेकिन पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही हल्की बारिश ने शहर की सूरत को बिगाड़ कर नगर परिषद् की पोल खोलकर रख दी है। इससे नगर परिषद् के कार्यकलाप व उनकी संवेदनशीलता की हकीकत सामने आ गई है।
यहां बता दें कि गोपालगंज नगर परिषद् क्षेत्र में 28 वार्ड हैं। जिनमें नाले की सफाई हो या जल निकासी की समस्या कभी दूर नहीं हो पाती है। खासकर बारिश के दिनों में शहर नरकीय स्वरूप ले लेता है। शहर में जिले को गौरवान्वित करने का सार्वजनिक स्थल मिंज स्टेडियम भी अपनी ख्याती प्रवेश द्वार पर जलजमाव की समस्या से खो चुका है। यहां हल्की सी बारिश होने पर जलजमाव की गंभीर समस्या लोगों को रूलाने लगती है। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, फि र भी नगर परिषद् के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने तो शहर में जलजमाव से गंदगी को बढ़ा दिया है।
इन सार्वजनिक स्थलों पर जल जमाव की है समस्या
शहर के प्रमुख राजेन्द्र बस स्टैंड में हल्की बारिश होने पर भी सालों भर जलजमाव व कीचड़ की समस्या बनी रहती है। जैसे ही हल्की बारिश होती है यात्रियों को नाक पर रूमाल रखकर स्टैंड परिसर में प्रवेश करने की विवशता बनी रहती है। पिछले दो दिनों से बारिश ने यात्रियों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। मजे की बात तो यह है कि यह बस स्टैंड में ही नगर परिषद् का कार्यालय है, जहां से पुरे शहर को साफ-सफाई करने के लिये योजना बनायी जाती है। हल्की बारिश से होने से ही बस स्टैंड का परिसर कच्चा रहने के कारण जलजमाव व कीचड़ की समस्या लेकर खडा हो जाता है। जिससे शहर में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इसी प्रकार बड़ी बाजार गोपालगंज,मौनिया चौक से कैलाश होटल जाने वाली सड़क,मिंज स्टेडियम, अधिवक्ता नगर, राजेन्द्र नगर,मालवीय नगर,राजीव नगर सहित कई अन्य मोहल्लों में जलजमाव की समस्या है।