गोपालगंज: गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कोचिग संस्थानों के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी
गोपालगंज शहर के विभिन्न जगहों पर चल रहे कोचिग संस्थानों का सीओ विजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कोचिग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने तथा मास्क नहीं लगाने को लेकर कोचिग संस्थान के संचालकों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही यह हिदायत दी गई कि अब गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कोचिग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के मिज स्टेडियम के पास स्थित पी कुमार कोचिग सेंटर, मार्ग दर्शन क्लासेज, कॉमर्स क्लासेंज के साथ जंगलिया मोहल्ला, स्टेशन रोड तथा हजियापुर में चल रहे एक दर्जन से अधिक कोचिग संस्थानों की जांच की गई। जांच के दौरान लगभग सभी कोचिग संस्थान में यह पाया गया कि अधिकांश बच्चे बिना मास्क के एक दूसरे के पास बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही कोचिग संचालक ने कोचिग सेंटर के के बाहर सैनिटाइजर भी नहीं रखा था। सरकार से जारी गाइड लाइन का पालन नहीं होता देख कोचिग संचालकों को जमकर फटकार लगाई गई। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से सरकार से जारी गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले कोचिग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।