गोपालगंज के कुचायकोट थाना प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक
गोपालगंज: कुचायकोट थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष किरण शंकर की अध्यक्षता में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ ही सरस्वती पूजा भी है। आप लोग शांतिपूर्ण माहौल बना कर मां सरस्वती का पूजा करें। डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पूजा स्थल पर अश्लील गाना बजाने पर भी रोक रहेगी। वही प्रतिमा के विसर्जन के दिन आप लोग सावधानी पूर्वक प्रतिमा का विसर्जन करें। जिन लोगों को सरस्वती पूजा करना है। वह लोग थाना में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। सभी पूजा समितियों का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित रूट के आधार पर ही किया जाएगा। जिन पुजा समितियों के द्वारा नियम की अवहेलना की जाएगी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
मौके पर मौजूद अंचल कर्मचारी विनोद कुमार कुचायकोट एएसआई सुमन मिश्रा, विकास कुमार, मनोज पांडेय।मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, प्रवीण प्रताप सिंह, धनंजय चौबे, सत्येंद्र सिंह, संतोष शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे।