गोपालगंज: एक सप्ताह से गायब किशोरी का मिला नरकंकाल, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया मुजफ्फरपुर
गोपालगंज: लापता किशोरी का नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव की है। मृतक किशोरी की पहचान गुमान राय के टोला निवासी रघुवर साह की 15 वर्षीय पुत्री लखी कुमारी के रूप में की गयी है। किशोरी पिछले दो सप्ताह से घर से लापता थी, लेकिन थाने में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी। परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि किशोरी की नरकंकाल गांव के चंवर में झाड़ी से मिली। पुलिस ने नरकंकाल को बरामद कर फॉरेंसिंक पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया।
बताया जाता है की किशोरी एक सप्ताह से घर से गायब थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की सुबह गांव के समीप चंवर की झाड़ी में किशोरी का सड़ा-गला शव ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से दुपट्टा और उसके कुछ कपड़े मिले, जिससे किशोरी की पहचान की गयी। पुलिस ने रघुवर साह के पुत्र और पत्नी को बुलाई और कपड़े से पहचान करायी, जिसके बाद नरकंकाल की पहचान लखी कुमारी के रूप में की गयी। किशोरी की मौत कैसे हुई। हत्या हुई या आत्महत्या, या फिर स्वाभाविक मौत, इसके बारे में कोई जानकारी परिजनों के पास नहीं है।