थावे छात्रा हत्या कांड में आरोपी ने किया नया खुलासा
थावे के पिठौरी गांव में बीते दिन छात्रा रेखा कुमारी की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमेंआरोपी बब्लू यादव की स्थिति सुधरने पर गोरखपुर से इलाज करने के बाद उसने बयान दिया कि उसने छात्रा की हत्या नहीं की है। बल्कि किसी और ने लड़की की हत्या की है।
आरोपी युवक ने कहा कि हम उससे प्यार करते थे, उसे हम क्यों मारेंगे। उसकी भी मौत हो जाएगी, वह जी नहीं पाएगा। उसने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि असली हत्यारे को पुलिस ढूंढे। उसने कहा कि वह मिलने गया था, जहां पर रेखा और उसकी बहन पढ़ने जा रही थी। जैसे रेखा पहुंची वह उसके पास गया।
तब तक किसी ने रेखा को गोली मार दी और उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि कई सवालों के जवाब में उसने सिर्फ इतना ही बताया कि रेखा का भाई उसका दोस्त है। इसके बाद उसने हर सवाल पर चुप्पी साध ली। इधर कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।