गोपालगंज: परिवहन विभाग ने यात्री बसों का किया जांच पड़ताल, 8.5 लाख रुपया वसूला गया जुर्माना
गोपालगंज: परिवहन विभाग द्वारा कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर लगातार दूसरे दिन यात्री वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान परमिट तथा अन्य कागजातों में कमी तथा परिवहन नियमों में गड़बड़ी को लेकर विभाग द्वारा 8,52,500 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
बता दे की डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले यात्री वाहनों और बसों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस क्रम में दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान, पंजाब आदि प्रदेशों से आने वाले बसों की जांच पड़ताल की जा रही है। शनिवार को परिवहन विभाग के पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इस क्रम में कुल 55 बसों में परिवहन नियमों का पूर्णतया पालन नहीं करने पर 8 लाख 52 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
परिवहन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले तमाम वाहनों द्वारा परिवहन नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश समेत अन्य दूसरे प्रदेशों से आने वाले 55 बसों से जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि आगे भी वाहनों की जांच पड़ताल का यह सिलसिला जारी रहेगा।