गोपालगंज: लम्बे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 64 उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन
गोपालगंज: बिजली कंपनी ने कनेक्शन के बाद अधिक दिनों तक बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है। कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है।
कटेया में बिजली कंपनी के जेई सूरज कुमार, सुपरवाइजर पुनीत कुमार, मीटर रीडर दीपक कुमार दीक्षित, लाइनमैन दीपेश व अन्य कर्मियों के साथ शुक्रवार को प्रखंड के रामदास बगही, सामदास बगही एवं जयपुर में बड़े बकायेदारों के बिल की जांच करने के साथ-साथ 21 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। तो वही शनिवार को भी प्रखंड के राजापुर, बभनी, कटेया नगर पंचायत एवं बेलही खास में बड़े बकायेदारों के बिल की जांच करने के साथ-साथ 43 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।
जेई सूरज कुमार ने बताया कि 2 हजार रुपए से अधिक जिस उपभोक्ता का बिल बकाया है। साथ ही उसने बिल जमा नहीं किया है तो कंपनी द्वारा उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। कंपनी के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटने के बाद बिजली बिल जमा करने के साथ-साथ कनेक्शन के लिए भी अलग से राशि जमा करनी पड़ेगी।