गोपालगंज: हाईकोर्ट के आदेश आने तक वार्ड सचिव के चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय में पंचायत वार्ड सचिव संघ ने बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह समेत कई वार्ड सदस्यों ने ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि 4 वर्षों से सभी वार्ड सचिव अपने अपने क्षेत्र में विकास का कार्य करते आ रहे हैं। आज तक सरकार के द्वारा कोई मानदेय भत्ता नहीं दिया गया। वार्ड सचिव इसी आशा में कार्य कर रहे थे कि इनकी नौकरी होगी। सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर वार्ड में हर घर नल जल का कार्य एवं गली- नली पक्की कारण के साथ-साथ कोरोना काल में भी अनेकों कार्य वार्ड सचिव के द्वारा किया गया है।
वार्ड सचिव ने बताया कि पुन: नए कार्यकाल में नया वार्ड सचिव चयनित करने का आदेश सरकार के द्वारा दिया गया है जो बिल्कुल गलत है। हम लोगों ने 4 वर्ष कार्य किया है। सभी लोगों को सेवा विस्तार दिया जाना चाहिए। मांग किया है कि यदि अभी वार्ड सचिव का चुनाव किया जाएगा तो वार्ड सभा में कम से कम 300 से 400 लोग एक जगह उपस्थित होंगे। जो कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन होगा। इसके अतिरिक्त वार्ड सचिव पद स्थायीकरण के लिए वार्ड सचिवों का केस पटना हाईकोर्ट में भी लंबित है। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि वार्ड सचिव के चुनाव को स्थगित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में उमाशंकर वर्मा, ममता देवी, सबिता देबी, निरमा देवी, कसिरुन खातुन, मथुरा प्रजापति, हरेन्द्र यादव, छोटेलाल मांझी, राजेश यादव, कन्हैया कुशवाहा, राकेश कुमार, विनोद गुप्ता, नागेन्द्र कुमार समेत 16 वार्ड सचिव शामिल थे।