गोपालगंज: पंचदेवरी में एक शिक्षक की बाइक से 60 हजार रुपयों की चोरी, थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में एक शिक्षक की बाइक से 60 हजार रुपयों की चोरी चोरों ने कर ली।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुचायकोट के थाने के मैरवां गांव निवासी प्रमोद पांडेय पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विधायल चाफी में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को पंचदेवरी सेंट्रल बैंक से 60 हजार रूपये निकालकर झोला में रख घर जा रहे थे। प्रखंड मुख्यालय के सामने विद्यालय कार्य हेतु रुक गए। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात चोर वहां पहुंचे और प्रमोद पाण्डेय की बाइक के बगल में अपनी बाइक खड़ी कर दिए। दो लोग सामान खरीदने चले गए और दो बाइक के हैंडल में टांगे गए झोला लेकर फरार हो गए। सामान खरीद कर जब शिक्षक प्रमोद पांडेय बाइक के पास पहुंचे तो इस आशय की सूचना आसपास के लोगों को दी।