गोपालगंज चनावे मंडलकारा की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई
शुक्रवार की रात बक्सर जेल से पांच कुख्यात कैदियों के फरार होने के बाद चनावे मंडलकारा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ दी गई है। जेल प्रशासन ने पूरे कारा की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया है। जेल के अंदर रात्रि में चौकसी भी बढ़ा दी गई है। जेल के हर खंड पर रात में एक जवान को तैनात कर दिया गया है। रात्रि ड्यूटी पर तैनात जवानों से लगातार जेल के वरीय पदाधिकारी वाकी टॉकी से संपर्क में रह रहे हैं। बंदियों से मुलाकात करने आने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उनकी पूरी तलाशी लेने के बाद ही उन्हें बंदी से मिलने लिया जा रहा है।
जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही चुस्त दुरूस्त थी। बक्सर जेल से पांच कैदियों के फरार होने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। खासकर रात में जेल में बंद कैदियों पर नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रात्रि में जेल के हर खंड पर एक सिपाही तैनात किए जाएंगे। जेलर, हवलदार तथा उच्च कर्मी, कक्षपाल पूरी रात वाकी टॉकी से रात में ड्यूटी पर तैनात जवान से संपर्क करते रहेंगे। ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके। उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा को तैनात बीएमपी के जवानों को भी रात में जेल की बाहरी चारदीवारी के चारों तरफ गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। वैसे कैदी जो शातिर किस्म के हैं और उनके फरार होने की आशंका रहती है, उन्हें चिन्हित कर एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे कैदियों को अब हर सप्ताह- पंद्रह दिन पर एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाता रहेगा। ताकि ये जेल से भागने की योजना न बना सकें। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर सुरक्षा चुस्त करने के साथ ही बाहरी सुरक्षा को भी चुस्त दुरूस्त कर दिया गया है। कैदियों को पेशी पर ले जाने से पहले तथा वहां से आने के बाद पूरी तलाशी लेने की व्यवस्था की गई है। कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों की भी तलाशी ली जा रही है। तलाशी लेने के बाद ही इन्हें कैदियों से मुलाकात करने दिया जा रहा है। ताकि बाहर से कोई सामान जेल के अंदर नहीं पहुंच सके।