गोपालगंज

गोपालगंज डीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

गोपालगंज: एसएच-98 के किनारे अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेवतिथ एवं एनएच- 28 के किनारे अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंझवा का औचक निरीक्षण डीएम ने शुक्रवार को किया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा को देख विफर उठे और इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चाहरदीवारी का निर्माण कर अविलंब घेरने तथा प्रवेश-निकासी गेट लगाने का आवश्यक निर्देश सम्बंधित संवेदक को दिया।

डीएम ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सिधवलिया में यथावत चलेगा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा पकड़ी में केवल ओपीडी ही चलेगा जिसकी शुरुआत शनिवार से की जाएगी।

डीएम के इस निर्देश के बाद सिधवलिया बाजार और आसपास के लोगो में खुशी दिख रही हैं। एक तरफ स्वास्थ्य केंद्र के स्थान्तरण की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा वहीं डीएम के आगमन के बाद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प होने की उम्मीद है। वर्षो से बंद पड़े इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चालू होने से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। डीएम के निरीक्षण को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों में हड़कंप व्याप्त था। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अभ्युदय, चिकित्सा प्रभारी डॉ मनवर आलम मौजूद थे।

वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतिथ के औचक निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित स्टाफ सहित सभी सुविधाओं का बारीकी से अध्ययन करते हुए सभी कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई के लिए कहा।

बता दे कि जब से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गोपालगंज की कमान संभाली है। लगातार किसी न किसी विभाग का औचक निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए वे प्रतिदिन प्रयास कर रहे हैं। जिसके वजह से लापरवाह सरकारी कर्मियों में खलबली मची हुई है।

रेवतीथ में भी स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर यहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी हुई तो स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी इससे वहां उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी सहमे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!