गोपालगंज में होमगार्ड के बेटे की चाकू गोद कर हत्या
गोपालगंज जिला में एक होमगार्ड के बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को एक सूनसान भवन में फेंक दिया गया। हत्या के विरोध में गांव के लोगों ने कटेया-भोरे मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर हंगामा किया। हंगामे के कारण आवागमन भी घंटो बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के अमहीं बाकें गांव निवासी होमागार्ड श्रीप्रकाश ओझा के बेटे मुकेश कुमार की हत्या चाकू से गोद-गोदकर कर कर दी गयी। हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया। इसके साथ ही शव को भी अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गोपलगंज भेज दिया।
अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाने और भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने का भरपूर प्रयास किया।