सीवान में बन्दूक की दम पे पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की लूट
एक बार फिर अपराधियों ने हथियार के दम पर एक पेट्रोल पंप व्यवसायी से साढ़े तीन लाख रूपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सीवान जिले के धनौती ओपी थाना के पास इस घटना को अंजाम दिया गया।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
-लुटेरों ने बाइक सवार व्यवसायी से पैसे लूटने के बाद पिस्टल की बट से मार कर किया घायल।
-घायल व्यक्ति शिव भवानी पेट्रोल पंप का मालिक हरि माधव सिंह बताया जाता है।
-घटना के समय बाइक से पैसे लेकर जा रहा था पंप मालिक।
-लुटेरों ने बाइक को ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम।
-पुलिस कर रही हे मामले की जांच।