थानेदार काम करो या नौकरी छोड़ो – नीतीश
बिहार में शराबबंदी के कड़े कानून से परेशान थानेदारों की सामूहिक थानेदारी के पद मुक्त करने की मांग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा है कि जो भी पुलिस अधिकारी शराबबंदी कानून में सहयोग करने से भाग रहे है वह नौकरी छोड़ सकते हैं। नीतीश ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा है कि पुलिस अधिकारियों की ओर से धमकी दी जा रही है कि थाना प्रभारी नहीं रहना चाहते अगर उनकी यहीं मंशा है तो मत रहिए थाना प्रभारी, लेकिन बिहार में बना ये कानून सख्त ही रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने उनको सरकार चलाने के लिए चुना है तो वो सरकार चलाएंगे। जो थानेदार शराबबंदी के मसले पर पद छोड़ना चाहते हैं वे स्वतंत्र हैं वे चाहें तो नौकरी भी छोड़ सकते हैं, लेकिन पद पर रहते हुए कोई ढीलई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।