गोपालगंज में पत्नी ने शराब पिने से रोका तो पत्ती ने खा लिया जहर
गोपालगंज के कुचायकोट में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी ने पत्नी को जाम छलकाने से रोका, तो नाराज पत्नी ने जहर खा लिया। हालांकि तत्काल ही पति को कुचायकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस खबर से पूरे परिवार में चीत्कार मची हुई है।
बता दें कि विशंभरपुर थाने की विशंभरपुर हजामटोली के रहने वाले सुनील महतो अपनी ससुराल यूपी के सेवरही थाने के नरवाजोत गांव में गए थे। बिहार में शराबबंदी होने के कारण ससुराल पहुंचते ही शराब पी। शराब पीकर ससुराल पहुंचा, जहां फिर शराब की बोतल लेकर कुछ लोगों के साथ जाम छलकाने बैठ गया।
पत्नी इंदू देवी ने उसे मना किया और शराब की बोतल छीन कर फेंक दी। इससे नाराज पति के साथ इंदू की तू-तू-मैं-मैं हुई, जिसके बाद पति सुनील महतो ने जहर खा लिया। घटना की सूचना पर कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।