गोपालगंज: दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, अधमरा कर सड़क किनारे फेक कर फरार
गोपालगंज में जमीनी विवाद के मामले जहा लगातार बढ़ रहे है। वही जमीनी विवाद को लेकर भू-माफियाओ का कहर भी बढ़ गया है। ताजा मामला नगर थाना के बंजारी चौक के समीप का है। जहाँ कोर्ट से विवादित जमीन को लेकर स्टे आर्डर था। वहा भू-माफियाओ के द्वारा जबरन कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया गया था। इसी का जब जमीन मालिको ने विरोध किया तो दबंगों ने दो युवको का अपहरण कर पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें अधमरा कर गोपालगंज सीवान जाने वाली एनएच-85 के किनारे फेककर फरार हो गए। बाद में स्थानीय लोगो की सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो युवको को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवको की नाजुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।
राजद पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक़ राजू कल शनिवार की देर शाम सदर अस्पताल पहुचे। यहाँ उन्होंने घायलों से हाल जाना। पूर्व विधायक रेयाजुल हक़ राजू के मुताबिक पीड़ित दोनों युवक उनके गाँव के ही रहने वाले है और उनके पडोसी है। उन्होंने बताया की घायलों में एक युवक का नाम अरशद आलम है। वह जंगलिया निवासी महबूब आलम का पुत्र है। जबकि दुसरे युवक का नाम अरमान अली है। वह भी नगर थाना के जंगलिया निवासी आश मोहम्मद का बेटा है। दोनों आपस में रिश्तेदार है। उनकी जमीन का कुछ हिस्सा नगर थाना के बंजारी चौक के समीप सुमन हॉस्पिटल के किनारे है। इसी जमीन पर भू-माफियाओ की नजर है। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में गुहार लगायी। कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के आवेदन पर विवादित जमींन पर किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दिया। रोक के बावजूद आरोपी ने जमीन पर काम शुरू कर दिया। इसी का विरोध करने पर पहले दोनों युवको का अपहरण किया गया और इसके बाद दोनों युवको को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी दे पिटाई कर दी गयी। जब दोनों युवक अधमरा होकर बेहोश हो गए। तब उन्हें सीवान जाने वाली एनएच-85 के किनारे लछ्वार गाँव के समीप सडक के किनारे फेककर फरार हो गए। दोनों युवको का पूरा शरीर खून से लथपथ था और उनके शरीर की कई जगह हड्डियाँ फ्रैक्चर हो गयी है। पूर्व विधायक ने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
बहरहाल पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर पीड़ित युवको को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।