गोपालगंज: राजद मजदूरों के साथ थाली बजा कर केंद्र और राज्य सरकार के नीतियो का करेगी विरोध
गोपालगंज: 7 जून को राजद गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनायेगा। उस दिन राजद के सभी कार्यकर्ता बाहर से आये बिहारी मजदूरों के साथ थाली बजा कर केंद्र और राज्य सरकार के नीतियो का पुरजोर विरोध करेंगे। उक्त निर्णय जिला राजद कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता से सम्पन्न पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने बिहार सरकार पर बाहर से आये बिहारी मजदूरों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्वारेन्टाइन सेंटर में उन्हें यातनाएं दी गईं और प्रताड़ित किया गया। इसके खिलाफ सभी मजदूर भाई 7 जून को राजद के आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।
राजद के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर जहाँ बाहर से आये बिहार के मजदूर भाई के सामने रोजी रोजगार की चिंता सता रही है वही दूसरी ओर बिहार के डबल इंजिन की सरकार उनके समस्याओं के निदान के बदले सत्ता के लालच में चुनावी तैयारियों में लगी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद द्वारा बाहर से आये बिहारी मजदूरों की पंचायतवार सूची बनाई जा रही जिसमे उनके नाम और नंबर लिये जा रहे हैं।
पूर्व विधायक किरण राय ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार कुम्भकर्णी नींदमें सोई है, बिहार की जनता 7 जून को थाली बजा के उसे नींद से जगाने का काम करेगी। वहीं राजद नेता प्रेम शंकर यादव ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों से ज्यादा अपने कुर्सी की चिंता है।
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी 7 जून को 11 बजे दिन में बाहर से आए तमाम बिहारी मजदूर भाई राजद कार्यकर्ताओं के साथ थाली बजा कर सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करेंगे।
मौके पर राजद नेता अरुण सिंह, राम शकल कुशवाहा, पिंटू पांडेय, गुफरान रशीद मिंटू, अर्जुन यादव, रविन्द्र महतो, मो इकबाल, विशाल यादव, वीरू लाल मांझी, रविन्द्र राम, योगेश गुप्ता, अनिल प्रजापति, मो सोनू, राजू कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद थे।