गोपालगंज में जमीनी विवाद से दो गुटों में हुआ चाकूबाजी, महिला की स्थिति गंभीर
गोपालगंज जिले के नगर थाना के मानिकपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में धारदार हथियार से मारपीट होने से पांच लोग घायल हो गये . घायलों में केसरी देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है .
घटना के बारे में पता चला है की मानिकपुर गांव निवासी रंजन राम व नरेश राम से रास्ते के जमीनी विवाद बहुत पूर्व से चला आ रहा था . नरेश राम के घर बिजली के तार रंजन के छत से गुजरा था . एक दिन अचानक बिजली का तार रंजन के छत पर गिर गया . तार के नंगा को होकर गिरने के बात को लेकर जब इसकी शिकायत रंजन द्वारा नरेश से की गयी तो वह धारदार हथियार से लैस होकर इनके ऊपर हमला कर दिया .
हमले से हुई लड़ाई में रंजन राम सहित सुशीला कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, केसवर राम व केसरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने घायल केसरी देवी के सिर पर चोट लगने के कारण स्थिति को गंभीर देख गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। वहीँ पुलिस ने इस मामले में 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. प्राथमिकी में नरेश राम, रामजस राम, पप्पू राम सहित 10 लोगो को अभियुक्त बनाया है .