गोपालगंज एसडीओ व बीडीओ ने छापेमारी कर सरकारी अनाज किया बरामद
गोपालगंज के नगर थाना में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ और बीडीओ ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर सरकारी चावल और गेहूँ बरामद किया है। छापेमारी के दौरान एन एच 28 हजियापुर से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया गया। जिसमें 15 बोरा चावल और 25 बोरा गेहूँ बरामद किया गया है। 15 बोरे चावल में साढ़े सात क्विंटल चावल और 25 बोरे गेहूँ में लगभग साढ़े बारह क्विंटल गेहूँ को ज़ब्त कर दूसरे डीलर के पास सुरक्षित रखने के लिए भेज दिया गया। इस प्रकरण में एन एच 28 स्थित हजियापुर से विनोद साह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है ।
वहीँ, काकणकुण्ड गाँव में दो जगहों पर रात के छापेमारी में नरेश सिंह पिता-जमादार सिंह के घर से 48 बोरा मिला है । सभी बोरे में 50 किलोग्राम गेहूँ मौजूद है जिसे ज़ब्त किया गया है . जबकि हरेश सिंह छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा . दुसरी तरफ डीलर गुलाबचंद्र राम पिता स्व-मोहर राम और लड़का निकंजय राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके यहाँ लगभग 50-60 क्विंटल चावल और गेहूँ ज़ब्त किया गया। बड़े पैमाने पर सरकारी राशन के गबन की शिकायत आने के बाद इस तरह की कारवाई प्रशासन के द्वारा किया गया .