गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के सभी गांवों में धूमधाम से मना लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छ्ठ

गोपालगंज: लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया। पंचदेवरी प्रखंड के सभी पंचायतों में छठ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी घाटों में पूजा समिति की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी। समिति की ओर से नि:शुल्क फल एवं दूध का वितरण भी किया गया।

वहीं जमुनहां में नवयुवक कमेटी की ओर से छठ घाट में व्यापक व्यवस्था की थी। प्रखंड के भाठवां, नेहरूआ, मोतिपुर, तेतरिया, पंचदेवरी, सिकटिया, भगवानपुर, बनकटियां, सेमरिया, गहनी, चकियां, बरवां, मझवलिया, नंदपट्टी, इन्दरपट्टी सहित सभी जगहों पर पूरे उत्साह के छ्ठ मनाया गया। इस दौरान बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, पिकेट प्रभारी रियाज अंसारी पुलिस बल के साथ छ्ठ घाटो का निरीक्षण करते रहे। वहीं केयर इंडिया के प्रबंधंक अभिनीत श्रीवास्तव स्वास्थ्य कर्मियों के छ्ठ घाटों का दौरा करते रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!