गोपालगंज शहर में कपड़े की दूकान हुई जल कर खाक, लाखो की संपत्ति का हुवा नुकसान
गोपालगंज शहर के घोष मोड़ के समीप कपडे की दूकान के अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
जब पूरा शहर सुकून की नींद सो रहा था उस वक़्त जिला के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गाँव के निवासी संजय कुमार यादव की नींद उर गयी जब उन्हें रात के करीबन 2 बजे पता चला की गोपालगंज शहर के घोष मोड़ स्थित उनकी संजय वस्त्रालय नामक कपडे की दूकान में आग लग गयी है. ख़बर मिलते ही संजय ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी और तुरंत दूकान के लिए घर से रवाना हो गया. जब संजय दूकान पर पहुँचे तो वहां का नज़ारा देख इनके होश उर गए. पूरा दूकान धू-धू कर के जल रहा था. फायर ब्रिगेड वाले अपनी पूरी ताकत के साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. आग किस हद तक लगी हुए थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की काफ़ी मुशक्कत के बाद करीबन 6 बजे आग बुझी. आग तो बुझ गयी लेकिन दूकान में रखे करीबन 20-25 लाख की कपडे जल कर खाक हो गए.
दुकानदार संजय कुमार यादव का कहना है की रात दूकान बंद करने वक़्त उन्होंने बिजली की सभी उपकरण सही तरह से बंद की थी फिर आग कैसे लग गयी ?