गोपालगंज डीएम अरशद अजीज ने अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश
गोपालगंज समाहरणालय में डीएम अर्शद अजीज की अध्यक्षता में जिले के सभी पदाधिकारियों व सीओ बीडीओ के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी विभाग के कार्यों का समीक्षा किया गया।
डीएम अर्शद अज़ीज़ ने बताया कि जिले में कोरोना के चलते सभी कार्य बाधित थे। जिसकी वजह से कई कार्यों में देरी हुई है। जिन-जिन कार्यो में देरी हुई थी। उन सभी कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है। जिसको लेकर आज समीक्षा बैठक की गई है और जो भी कार्य बाकी है, उसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि जिले में नल जल के कार्यों को लेकर तेजी लाने का निर्देश दी गई है और कहा गया है कि जहां-जहां भी कार्य अधूरा है, उसको तुरंत पूरा कगया जाए। वहीं डीएम ने यह भी कहा कि नल जल के कार्यों में बहुत जगह से शिकायतें भी आ रही है। कार्य की गड़बड़ी को लेकर उसे दस दिन में अगर ठीक नही किया गया तो संबंधित अधिकारियों से ले कर मुखिया और वार्ड सदस्यों पर भी करवाई की जाएगी। हम शिकायत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे उन सभी गड़बड़ कार्यों को जल्दी करने का निर्देस दिए।