गोपालगंज: सफर के लिए जानलेवा बना कोहरा, एनएच-28 पर कई गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत
गोपालगंज: घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जहा कम हो गयी है। वही कुहासे की वजह से गोपालगंज में आज सोमवार को कई जगह सडक हादसे हुए है। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। अधिकतर हादसे एनएच 28 पर हुए है। हादसा कुचायकोट, मांझागढ़ , थावे और बरौली थानाक्षेत्र में हुआ है।
वही जानकारी के मुताबिक बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एनएच 28 पर स्कॉर्पियो ने यात्रिओ से भरी एक टेम्पो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे टेम्पू अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस टेम्पू पर 7 ओग सवार थे जिसमें साभी 7 लोग घायल हो गए है। स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना में रमेश शाह, धर्मेंद्र माझी, बिट्टू कुमार, दिनेश शाह, अजीत माझी समेत 7 लोग घायल हुए है।
घायलों ने बताया कि वे बरौली के सराड़ गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के लिए जा रहे थे। तभी यह घटना बनकट एनएच 28 के समीप स्कॉर्पियो और टेम्पू की भिडंत के बाद हुई है। दुर्घटना की वजह से टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
इस घटना के अलावा मांझागढ़ के छ्वही गाँव के समीप एनएच 28 पर कोहरे की वजह से एक के बाद एक 5 गाड़ियाँ आपस में टकरा गयी। जिसमे ड्राईवर को मामूली चोट आई। वही दूसरा हादसा थावे और कुचायकोट में हुआ है।