गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार के बल पर आभूषण दुकान में किया लूटपाट
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में अपराधियों ने एक आभूषण दुकान में घुस कर दुकानदार की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर तीन लाख रुपये कीमत के जेवर लूट लिए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी फरार हो गए। दुकानदार से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि सासामुसा बाजार निवासी वीरेंद्र सोनी की सासामुसा- सिरिसया पथ पर मंगलम ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। दुकानदार वीरेंद्र सोनी के पुत्र किशन सोनी सोमवार की शाम दुकान में बैठे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे। उन लोगों ने दुकान में बैठे किशन सोनी से ज्वेलरी खरीदने की बात कही। दुकान की तमाम ज्वेलरी देखने के बाद उन लोगों ने कुछ और ज्वेलरी दिखाने को कहा। इस पर किशन सोनी ने बाजार की दूसरी दुकान से जेवर मंगा लिया। इसी बीच एक अन्य बाइक उनकी दुकान के सामने आकर रूकी। उस बाइक से आए दो और लोग दुकान में घुस गए तथा किशन सोनी की कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया। इसके बाद पहले से मौजूद दोनों अपराधियों ने वहां मौजूद करीब तीन लाख रुपये के जेवर लूट लिये। जेवर लूटने के बाद सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। दुकानदार से इस घटना की जानकारी मिलते की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकानदार का बयान दर्ज कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं है।