गोपालगंज: तेल कंटेनर ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को कुचला, भतीजे की मौके पर मौत, चाचा घायल
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के समीप एनएच -27 पर अज्ञात कंटेनर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही बाइक सवार भतीजे की मौत हो गयी। वहीं चाचा बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृतक देवापुर गांव के स्वर्गीय अजय सिंह का 30 वर्षिय पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया गया है। वही जख्मी उसके चाचा अभय सिंह है।
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगो ने बताया कि दीपक कुमार सिंह अपने चाचा अभय सिंह को बाइक से लेकर मिर्जापुर जा रहा था। तभी पीछे से कन्टेंर ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चला रहा दीपक सिंह कंटेनर के चक्का के नीचे आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे उसके चाचा अभय सिंह गिर गये, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
सडक दुर्घन की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गई। इसकी सूचना मिलते ही एनएच-27 पर गस्ती कर रही पुलिस भी वहां पहुच गई। वही थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह भी पुलिस दल बल के साथ वहां पहुच कर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिये।