गोपालगंज में 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या, गांव में बढ़ा तनाव
गोपालगंज में 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर जहा उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी है। वहीं इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव है। घटना भोरे थानाक्षेत्र के कोरेया गाँव की है। मृतक का शव गांव में ही उसके घर के समीप मंदिर के पास झोपडी में चौकी पर पड़ा हुआ था। मृतक के गर्दन को इस कदर काट डाला गया है। जिससे झोपडी में हर तरफ खून फैला हुआ है। मृतक का नाम दीपू गुप्ता है। वह भोरे के कोरेया गाँव का रहने वाला था।
बताया जाता है कि वह कल देर शाम अपने चार दोस्तों के साथ बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए घर से बाहर निकला था। सर्विसिंग कराने के बाद वह रात करीब 8 बजे अपने घर वापस लौटा। घर आने के बाद इसी झोपडी में वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी किया। यहाँ झोपडी के आस पास शराब की खाली बोतले भी पड़ी हुई है। जिससे साबित होता है की पार्टी में शराब का भी सेवन किया गया होगा। इस पार्टी के बाद वह देर रात करीब 12 बजे अपने झोपडी में सो गया। लेकिन आज सुबह जैसे ही घर के लोग इस झोपडी में गए। वहां दीपू का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके गर्दन के एक तिहाई हिस्से को बेरहमी से रेत दिया गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।
घरवालो के सुचना के बाद भोरे पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। हत्या के बाद यहाँ मौके पर तनाव है। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है। हालात को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके चार दोस्त घटना के बाद से ही फरार है। दोस्तों में गाँव के निरंजन, दुर्गेश, सन्नू , मन्नू सहित कई दोस्त शामिल थे।
बहरहाल पुलिस मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है।