गोपालगंज

गोपालगंज: पंचायत निर्वाचन हेतु 3 प्रशिक्षण केन्द्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू

गोपालगंज: पंचायत आम निर्वाचन हेतु ज़िले के तीन प्रशिक्षण स्थलों क्रमशः एम एम एम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज, मुखीराम उच्च विद्यालय थावे व डीएवी उच्च विद्यालय गोपालगंज में मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया। मतदान कर्मियों का यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के तत्वधान में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा के देख रेख में दिया जा रहा है।

नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने बताया कि मतदान कर्मियों का यह द्वितीय प्रशिक्षण है। मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए मतदान कर्मियों को एक एक बिंदु से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम व मतपेटिका के संचालन,पोल प्रोसेस व किसी विशेष अवस्था मे लिए जाने वाले एक्शन के विषय से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के प्रथम दिन एक तरफ जहां एम एम उर्दू विद्यालय के दोनों पालियों में कुल 1520 पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है वही दूसरी तरफ मुखीराम उच्च विद्यालय व डीएवी उच्च विद्यालय में क्रमशः 1520 प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं 1400 तृतीय मतदान पदाधिकारी B का प्रशिक्षण चल रहा है। तीनो प्रशिक्षण स्थलों पर डमी मतदान केंद्र भी बनाया गया है ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कर्मी डमी मतदान केंद्र को देखकर खुद से मतदान केंद्र के प्रबंधन को समझ सके।सभी मतदान कर्मियों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

तीनो प्रशिक्षण केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा व सहयोगी नोडल पदाधिकारी ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, ज़िला समन्वयक रंजय बैठा इत्यादि एक एक कमरे में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग बुकलेट भी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण प्रदान करने वालो में मोहम्मद अलीशेर, रंजीत कुमार राय, रवि वर्मा, आफताब आलम, एजाजुल हक, अनवर हुसैन, युगल किशोर पांडेय, शशि भूषण सिंह, उपेंद्र कुमार, मज़हर अली, अजित कुमार मिश्र इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!