गोपालगंज

गोपालगंज: विजयपुर जजवलिया चौराहे पर भाकपा माले नेताओं द्वारा जन प्रतिरोध सभा का हुआ आयोजन

गोपालगंज: आए दिन गरीबों के साथ मारपीट व उनकी जमीन को हड़पने के विरुद्ध सोमवार को विजयपुर थाना के जजवलिया चौराहे पर भाकपा माले नेताओं ने एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। प्रतिरोध सभा का नेतृत्व इन्नौस के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने किया।

मुख्य वक्ता व जिला के भाकपा माले के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद भी सामंती ताकतें अभी अपनी पुरानी तेवर में हैं और उसको पता नहीं है कि जब गरीब के बेटा का खून खौलेगा तो इसका हश्र क्या होगा। उन्होंने कहा कि एक पखवाड़ा पूर्व कोरेया गांव के सामंती नागेंद्र पांडे तथा उनके गुर्गों ने इसी गांव के वकील यादव तथा संजय यादव को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और उल्टे थाने में केस भी कर दिया। पुलिस प्रशासन नागेंद्र पांडे की मदद कर रही है। अपराधियों को थाना में बैठाती है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद को आतंकी व उग्रवादी कहा जाता था। क्योंकि वह भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर गए। ठीक उसी प्रकार जितेंद्र पासवान और माले के नेता गरीबों के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ते हैं तो इन लोगों को नीतीश सरकार की पुलिस उन्हें उग्रवादी और आतंकवादी कहकर इन पर झूठा मुकदमा कर देती है। अब जितेंद्र पासवान के लाल झंडा को देखते ही इनके अंदर डर समा जाता है। अगर प्रशासन को अपराधियों को इसी प्रकार प्रश्रय देगी तो नौजवान गरीबों का हाथ भी उठ जाएगा और इनका हाथ उठेगा तो सामंती ताकतों का हश्र वही होगा जो अंग्रेजों का हुआ। देश छोड़कर जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सामंती ताकतवर नागेंद्र पांडे को ही गांव में रहने का अधिकार सिर्फ नहीं है गरीबों को भी गांव में रहने का अधिकार है।

सभा का संचालन माले के नेता आलम खान ने किया तथा सभा में पार्टी के जिला सचिव इन्द्र जीत चौरसिया, सुभाष पटेल, राघव प्रसाद, विजय सिंह, आजाद शत्रु, सरोज जी, विधा कुशवाहा, दिना शर्मा, कमलेश कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं प्रतिरोध सभा में किसी भी तरह की उपद्रव की आशका के मद्देनजर विजयीपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने सभा स्थल तथा नागेंद्र पांडे के लकड़ी दुकान तक दर्जनों पुलिस बल एवं पदाधिकारियों के साथ सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!