गोपालगंज के भोरे में देशी चुलाई शराब के साथ दो बाइक बरामद, दो गिरफ्तार, दो धंधेबाज फरार
गोपालगंज: शराब तस्कर डाल डाल तो पुलिस प्रशासन पात पात। पुलिस हमेशा शराब तस्करो की सारी चाल को नाकामयाब करने में लगी हुई रहती है। ऐसी ही घटना भोरे थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव की है।
बताया जाता है कि दिवा गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर भोरे के पु०अ०नि० उमाशंकर सिंह अपने दल बल के साथ जैतपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुचे और वाहन जांच करने लगे। तभी दो बाइक पर चार व्यक्ति सवार आते हुए दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार शराब तस्कर बाइक को भगाने की कोशिश किए। जब घेरा बनाया गया तो बाइक चालक शराब तस्कर बाईक छोड़ कर पानी एवं झुरमुठ का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए और दो शराब तस्कर को पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब बाइक की तलासी ली तो एक बाइक पर 25 पीस प्रत्येक 750ml का देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। होन्डा साईन बाइक जिसका नम्बर BR 29F3903 और दूसरा स्प्लेंडर बाइक जिसका रजिस्टेशन नम्बर अस्पष्ट है। जिसपर 25 पीस 750ml देशी चुलाई शराब लदा हुआ था। दोनो बाइक को जप्त कर लिया गया और भागे हुए दोनों शराब तस्कर की पहचान बन्देश्वरी यादव का पुत्र राजेश यादव ग्राम भीषवा थाना भोरे तो दूसरा छांगुर बिन का पुत्र बच्चन बिन ग्राम भीषवा के रूप में हुई। वहीं पकड़े गए शराब तस्करो का नाम सर्यू तिवारी का पुत्र रविनाथ तिवारी ग्राम अहियापुर मठिया दूसरा ग्राम रघुनाथ पुर के स्व० कन्हाई राम का पुत्र रामाशीष के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों शराब तस्करो को जेल भेज दिया गया एवं भागे हुए दोनों शराब तस्करो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन छापेमारी कर रही है।