गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड सभागार में हुई बैठक

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड सभागार में गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। अब दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इसके लिए पंचायत स्तर पर दिव्यांगजन समूह का गठन किया जायेगा। इसे लेकर राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सभी विभागों के कर्मियों व दिव्यांगजनों ने भाग लिया।

बैठक में बीडीओ ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र का निर्गमन, शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण, दिव्यांगों को रोजगार में चार प्रतिशत का आरक्षण, गरीबी निवारण योजनाओं में आरक्षण, दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव आदि विषयों से संबंधित मामलों की सुनवाई चलंत न्यायालय द्वारा की जायेगी। दिव्यांगों के लिए चलायी जा रही मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन स्वरोजगार ऋण योजना, विकलांग सशक्तिकरण योजना सरकार द्वारा चलायी जा रही दिव्यांगों के हित की विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिला मुख्यालय से आये पदाधिकारी तनवीर हुसैन ने भी दिव्यांगों को उनके अधिकारों तथा विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांगों को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया गया।

मौके पर सीओ अफजल हुसैन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विशाल सिंह, बीइओ जानकी कुमारी, बीएओ राजकुमार, मनरेगा पीओ अनिल सिंह, मुखिया चमचम श्रीवास्तव, बीआरपी अजय मिश्र, सुरेंद्र राम, डॉ दुर्गाचरण पांडेय, शशिकांत पाठक, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित, केयर इंडिया के प्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!