गोपालगंज के बैकुंठपुर मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई राख
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में व्यवसाई रामबाबू साहनी ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।
आवेदन में व्यवसाई ने कहा है कि कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और बाइक में मोबिल डलवा लिया। पैसा मांगने पर उन्हें धमकी दी गई। व्यवसाई ने कहा की दुकान में आग लगाए जाने से हजारों रुपए नगदी सहित कई आवश्यक कागजात ही जल गए हैं। वहीं मोटर पार्टस की करीब 17-18 लाख रूपये मुल्य की सामान जल गई है।
समाचार लिखे जानें तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कारर्वाई की जाएगी। उधर लाखों की क्षति के बाद मोटर पार्टस व्यवसायी का बुरा हाल है।