गोपालगंज में बैंक खाते से लिंक हुआ गलत आधार, 96 हजार की हुई फर्जी निकासी
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एक खाताधारी के खाते से फर्जीवाड़ा कर 96 हजार रूपये निकासी कर ली गयी है। खाताधारी इसी थाने के खजुहट्टी मंगरू राय के टोला निवासी व शिक्षक रामलखन सिंह हैं। ब्रांच मैनेजर को लिखित आवेदन देकर फर्जीवाडे की जांच कराने की मांग की गयी है।
बताया जाता है कि शिक्षक ने खाता पर मैसेज अलर्ट, एटीएम व चेक की सुविधा नहीं ली थी। खाता को लिंक कराने हेतु आधार नंबर दिया गया था। बैंकिंग व्यवस्था की उदासीनता से खाता को गलत आधार नंबर से लिंक कर दिया गया है। जिसका नतीजा यह हुआ है कि जुलाई महीने में खाते से गलत ढंग से 96 हजार दो सौ रूपये की निकासी कर लिया गया है। इस संदर्भ में पुछने पर ब्रांच मैनेजर दीनानाथ शर्मा ने बताया कि आवेदक के शिकायत पर आरओ गोपालगंज के यहां इस मामले की जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच की गहन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। यह निकासी किसी दूसरे सीएसपी केंद्र से आधार कार्ड के मार्फत किया गया है। जांच के बाद हीं मामले के बारे में कुछ किया जा सकता है।