गोपालगंज

गोपालगंज में भाजपा ने बाबा साहब के पुन्य तिथि को समरसता दिवस के तौर पर मनाया

आज भारतीय जनता पार्टी गोपालगंज नगर मंडल ने डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर जी के 61वाँ पुन्य तिथि को समरसता दिवस के रूप मे मनाया। जिसकी अध्यक्षता भजपा नगर अध्यक्ष नीरज देवा ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर के सभी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल और नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित दलित बस्ती में डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण किया औऱ दलित बच्चो के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल, स्लेट बांटा और बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया की इस साल की तरह ही आने वाले प्रत्येक साल 6 दिसंबर को हम सब समरसता दिवस के रूप में मनाएंगे और बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चल कर के समरस समाज की स्थापना करेंगे ऊंच-नीच भेद-भाव छुआछूत को समाज से भगाएंगे साथ ही दहेज प्रथा बालविवाह जैसी कुरीतियों को भी समाज से दूर करेंगे।

मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज देवा ने कहा कि बाबासाहब के वजह से ही समाज मे समरसता आया है। समाज के सभी वर्ग का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने सभी महान व्यक्तित्व को सम्मान दिया है बाबासाहब जिस संविधान को लागू किए उससे देश एकजुट होकर विकास की ओर अग्रसर है।

मौके पर दीपक कुमार दीपू चंद्रमोहन पांडेय सुनील सिंह सौरव सिंह विसु प्रिंस राज आयुष शाही सन्नी विकाश राजीव परासर सानू सिंह सौरभ रंजन अबिषेक सहित नगर भाजपा के सभी पदाधिकारी मजूद रहे।

बैकुंठपुर में मनी बाबा साहब की पुण्यतिथि

बैकुंठपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में बुधवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंदुरिया की उपस्थिति में परसौनी, हकाम, पीपरा, खजुहट्टी, खैराआजम, रेवतीथ, चिउटाहां, प्यारेपुर दलित बस्ती में बाबा साहेब की चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर अरविंद श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता मुन्ना सिंह, सुदर्शन साह, अल्हारुदल सहनी, सुदामा मांझी,  डॉ अनारमा महतो,  निरंजन दास, अवधेश सिंह शामिल थे। वहीं दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड में छात्र नेता रमेश सिंह राजू की अध्यक्षता में पुंयतिथि मनाई गई जिसमें अर्जुन कुमार, धनंजय कुमार सिंह, मनोज राम, झूलन पंडित, राजू साह, धर्मेंद्र पंडित, मुकेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

पंचदेवरी में भी याद किये गए बाबा सहेब भीम राव अम्बेडकर

पंचदेवरी प्रखण्ड के भाजपा कार्याकर्ताओं ने बाबा सहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि धुम-धाम से मनाई। सभी बुथों पर हर हाथ कमल और हर हाथ कलम के नारे के साथ प्रखण्ड अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्र ने जयंती पर विषेश फोकस  किया। इस दौरान उन्होने कहा कि बाबा सहेब के पदचिन्हों पर चल कर ही कोई भी व्यक्ति महान बन सकता है। इस दौरान नेहरूआ कला, भठवां, मझवलिया, तेतरियां जग्रनाथ, मंझरियां, पंचदेवरी, सिकटियां, मोतिपुर, बहेरवां आदि गांवों के दलित बस्तियों में बाबा सहेब की पुण्यतिथि बनाई गई। इस मौके पर संतोष दूवे, प्रकाश पटेल, मोती कुशवाहा, संदीप ठाकुर, दीपक कुशवाहा, विवेकानन्द पाण्डेय, छोटन मिश्र, मिटू लाल श्रीवास्तव, बच्चा मिश्र, रघुवर भगत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!