गोपालगंज: मकर संक्रान्ति पर डीएम नवल किशोर चौधरी ने थावे मंदिर में खिचड़ी प्रसाद का किया वितरण
गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी आज थावे भवानी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुर्गा मां का पूजा अर्चना किया। साथ ही मकर संक्रान्ति के इस अवर पर लोगो के बीच खुद अपने हाथों से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। साथ ही मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर इसे और विकसित करने का निर्देश दिया गया।
दरअसल सूर्य के धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने के साथ मां थावेवाली के दरबार में खिचड़ी महाभोग का प्रसाद चढ़ाया गया। थावे में मां को खिचड़ी महाभोग चढ़ावाने के भक्तों के बीच इसका वितरण किया गया। जिसमे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आलावे कई अधिकारी मौजूद थे।
प्रसाद वितरण के बाद जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर व उसके आस पास के एरिया को डेवेलोप करने के लिए निरीक्षण किया। मंदिर के एरिया के निरीक्षण करने के दौरान बाहर से आनेवाले दर्शनाथियो की कई मूलभूत सुविधाओ के लिये धार्मिक न्यास बोर्ड के सचिव और उपेंद्र कुमार पाल को निर्देश दिया। पोंड में प्लांटेशन, क्राउड और वेस्ट मैनेजमेंट, लाइटिंग मैनेजमेंट में सुधारने के लिए भी निर्देश दिए।