गोपालगंज सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर आज ओपीडी सेवा किया ठप
गोपालगंज में चिकित्सकों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर आज ओपीडी सेवा को ठप कर दिया। इसके साथ ही सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को भी बन्द कर दिया गया था। हालांकि मानवीय दृष्टिकोण से चिकित्सकों ने 12 बजे के बाद इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी है। लेकिन ओपीडी सेवा दिनभर बन्द रखा।
सदर अस्पताल के डॉक्टरों का आरोप है कि उनका पिछले 1 साल से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उनके द्वारा कोविड के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी की गई। इस दौरान कभी छुट्टी भी नही लिया। बावजूद इसके जिला में आवंटन होने के बाद भी उनका भुगतान नही हो रहा है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके गुप्ता ने कहा कि वेतन भुगतान सदर अस्पताल के पूर्व क्लर्क के मिस्टेक की वजह से नहीं हो पा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी सिविल सर्जन की है। इसके अलावा चिकित्सकों का आरोप है कि जिले के 3 डॉक्टरों के घर में चोरी हुई थी। चोरी का अबतक खुलासा नही हो सका है। अपनी इन्ही 2 सूत्री मांगों को लेकर चिकित्सकों ने आज सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा और ओपीडी सेवा बंद कर दी है।
हड़ताल पर गए डॉक्टर अमर कुमार का कहना है कि 1 सप्ताह का उनके द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है। उनका वेतन भुगतान और चोरी, डकैती की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे।