गोपालगंज शहर के आंबेडकर चौक से शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी गोपालगंज जिला में शराब की तस्करी लगातार जारी है. इसके लिए जिला प्रशाशन कड़ी मशक्कत भी कर रही है की शराब तस्करों पर नकेल कसी ज सकें. इसी क्रम में आज शहर के आंबेडकर चौक से 81 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब के साथ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिला के एसपी रविरंजन कुमार को मिली गुप्त सुचना के आधर पर शहर में वाहन चेकिंग के दौरान अम्बेडकर चौक से 81 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब के साथ जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज बाजार निवासी अशोक साह की 30 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी को गिरफ्तार किया गया. महिला बिआरएमस्कुल, सलेमगढ़, उत्तर प्रदेश के स्कुल वैन BR 28 L 2529 से मीरगंज जा रही थी. टाउन थाना के पुलिस ने महिला के साथ स्कुल वैन चालक उत्तर प्रदेश के तरेयासुजान निवासी 30 वर्षीय सुनील यादव एवं स्कूल कर्मचारी शेलेन्द्र राम को भी गिरफ्तार कर लिया है. शराब और वाहन को जप्त कर मामले की तब्दीश कर रही है।