गोपालगंज

गोपालगंज में सख्ती से शुरु हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा, पहले दिन 492 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर कदाचार मुक्त व भयमुक्त परीक्षा की शुरुआत की गई। ज़िला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए परीक्षा कक्ष की स्थिति देखी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल एवं हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा सहित वरीय अधिकारी द्वारा भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर जायजा लिया गया।

ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है। सभी केंद्रों पर उड़नदस्ता दल प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर भयमुक्त व नकल मुक्त परीक्षा का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कर्मचारियों/अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उचित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।

ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गये है। जिसमें प्रथम पाली में कुल 13,303 परीक्षार्थियों में से कुल 13,183 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, वही कुल 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। द्वितीय पाली में कुल 19,412 परीक्षार्थियों में से कुल 19,040 उपस्थित हुए, वही कुल 372 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!