गोपालगंज में प्लास्टर ऑफ पेरिस से लदे ट्रक से 401 कार्टन विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने हरियाणा से बिहार लायी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को जहा जब्त किया है. वही उत्पाद विभाग ने इस मामले में बड़ा ट्रक कंटेनर और उसके ड्राईवर को भी रंगेहाथ हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस ट्रक में प्लास्टर ऑफ पेरिस लदा हुआ था. जिसके अन्दर 401 कार्टन विदेशी शराब छुपाकर बिहार लायी जा रही थी.
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार ने बताया की उन्हें सुचना मिली थी की हरियाणा से शराब का कन्साइनमेंट बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए आ रहा है. इसी सुचना पर कुचायकोट के बलाथरी चेकपोस्ट पर सभी हरियाणा नम्बर के गाडियो की तलाशी शुरू की गयी. इसी तलाशी के दौरान कंटेनर में पेंट और प्लास्टर ऑफ़ पेरिस सीमेंट के अन्दर तीन सौ कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया. जब्त शराब की कीमत करीब पंद्रह लाख रूपये आंकी गयी है.
इस मामले में उत्पाद विभाग ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ट्रक चालक का पंकज गिरी है. वह यूपी के मेरठ का रहने वाला है. गिरफ्तार चालक ने बताया की इस शराब को मुजफ्फरपुर के लिए लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही गोपालगंज में शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.