गोपालगंज: दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर, एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप एनएच -27 पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि दूसरी बाइक सवार की हल्की चोट लगी। उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गंभीर रूप से जख्मी युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी राजीव शांडिल्य बरौली से गोरखपुर बाइक से जा रहे थे। इसी बीच बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप एनएच-27 पर एक अन्य बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहा था। तभी दोनों आपस में टकरा गए। हादसे में राजीव शांडिल्य बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि दूसरा बाइक सवार युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ। उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं, गोरखपुर निवासी राजीव शांडिल्य की स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने जख्मी के परिजनों को सूचित कर दिया।