गोपालगंज

गोपालगंज नगर परिषद् के सैकड़ो सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दे रहे है धरना प्रदर्शित

गोपालगंज में भी नगर विकास विभाग के उस आदेश के बाद सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसमे विभाग के प्रधान सचिव ने आउटसोर्सिंग के जरिये सफाई कार्य संपन्न कराने का आदेश जारी किया है। इसी आदेश के बाद गोपालगंज नगर परिषद् के सैकड़ो कर्मी बीते चार दिनों से हड़ताल पर है। सफाई कर्मिओ के हड़ताल के बाद शहर की प्रमुख सडको पर कचरे का ढेर लग गया है। हर प्रमुख चौक चौराहों पर कचरे और कूड़े की ढेर से लोगो की परेशानी बढ़ गयी है। अपने वेतनमान और नौकरी सहित कई सूत्री मांगो को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मी कल सोमवार शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना दे रहे है.। धरने में सैकड़ो सफाई कर्मी शामिल है।

अम्बेडकर चौक पर धरना दे रही गोपालगंज की सफाई कर्मी पिंकी देवी ने बताया कि उन्होंने चार दिनों से काम ठप्प कर दिया है। उनकी मांग यह है की उन्हें काम से हटाकर अब विभाग के द्वारा एनजीओ के जरिये सफाई करायी जाएगी। वे सालों साल से यहाँ सफाई का काम कर रही है। लेकिन उन्हें परमानेंट करने की बजाये नौकरी से ही हटाया जा रहा है। जिसको लेकर वे आज से धरना पर बैठी है। उन्होंने शहर में सफाई कार्य ठप्प कर दिया है और सफाई नहीं होने से शहर में जघह जगह गन्दगी का अम्बार लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!