गोपालगंज

गोपालगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता के पिता ने दमाद सहित 5 नामजद एवं 6 अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वही पीड़ित भोरे थाना क्षेत्र के अमही मिश्र गांव निवासी शिव साह ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरी 22 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी की शादी थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी रामछबीला गुप्ता के पुत्र अंकित गुप्ता के साथ पिछले महीने हुई थी। शादी के बाद से मेरी पुत्री खुशहाल थी। लेकिन 10 दिन पहले मैं अपनी पुत्री के यहां गया तो उसने बताया कि दहेज में 5 लाख रुपए के लिए मुझे तंग व तबाह कर रहे हैं। साथ ही नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहे है। जब इस बात की जानकारी मुझे हुई तो मैं अपने दामाद अंकित गुप्ता, राम छबीला गुप्ता व परिवार के अन्य लोग से रोते बिलखते विनती किया कि मेरी लड़की को तबाह मत कीजिए। 10 दिन के अंदर मुझसे इतने रुपए की व्यवस्था नहीं हो पाएगी। रोते बिलखते अपने घर चला आया। इसी बीच बुधवार की सुबह मुझे फोन से सूचना मिली कि मेरी पुत्री की हत्या कर दी गई है।जब हमलोग उसके ससुराल पहुंचे तो मेरी लड़की मृत अवस्था मे रस्सी से झूली हुई थी। देखने से मालूम चल रहा था कि पूर्व में हत्या कर शव को लटका दिया गया था।

वही पीड़ित ने अपने दामाद अंकित गुप्ता, ससुर रामछबिला गुप्ता, गुलशन कुमार गुप्ता, टुनटुन गुप्ता एवं सास फूला देवी व 6 अज्ञात के विरुद्ध पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतका के पिता के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!