गोपालगंज: बिना रुके, बिना थके कोरोना वॉरियर अपने बन कर सदर अस्पताल में 24 घंटे है तैनात
गोपालगंज: कोरोना की दूसरी लहर का असर गांव-गांव में देखने को मिल रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसी के साथ अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है। इस संकट काल में जब अपने अपनों को छोड़ दे रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर अपने बन कर अस्पतालों में तैनात हैं, बिना रुके, बिना थके। अस्पतालों में मरीजों के दर्द पर मरहम लगा रहे हैं। कोविड के खिलाफ चल रही जंग में सेवा की मिसाल बने ये कोरोना वॉरियर अपने घर-परिवार से दूर रहकर दिन-रात अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगे हैं। सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा कोविड अस्पतालों से लेकर कोरोना ऑक्सीजन हो या अस्पताल की वेवस्था व कोविड सेंटर पर ये अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कोरोना वॉरियर मोहित कुमार ने बताया कि लगतार मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से सदर अस्पताल की वेवस्था काफी चरमरा गई थी।जिसको देखते हुवे गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले में कोरोना वॉरियर की टीम बनाया। जिसके बाद जिले में लगभग 25 कोरोना वॉरियर जिले में कार्य कर रहे हैं। मरीजों की समस्या को ले कर अलग-अलग शिफ्ट वाइस 24 घंटे अस्पताल निश्वार्थ भाव से सेवा में लगे हैं।
कोरोना वॉरियर्स को ले कर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि कोविड महामारी में जब लोग घरों से नही निकल रहे हैं। ऐसे में ये कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स और मरीजों की 24 घंटे मदद कर रहे हैं। जहां भी कमी दिखाई दे रही है उसकी शिकायत मैनेजमेंट के लोगों से कर रहे हैं। जिसके बाद तुरतं समस्या को दूर किया जा रहा है। ऐसे में कोविड जैसी महामारी में कोरोना वॉरियर्स यौद्धा के रूप में सैकड़ों जाने प्रतिदिन बचा रहे हैं।
वहीं गोपालगंज सदर एसडीएम उपेन्द्र पाल ने कोरोना योद्धायों को बधाई देते हुवे कहा कि इन यौद्धाओ की वजह से अस्पताल में काफी सुधार आया है और इनकी मदद से काफी मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। लगातार ये लोग घर परिवार को छोड़ कर निश्वार्थ भाव से किसी का भाई तो किसी का बेटा बन मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स का योगदान काफी सराहनीय है।