गोपालगंज

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में विकास मित्रों की हुई समीक्षात्मक बैठक

गोपालगंज जिला पदाधिकारी ग़ोपालगंज डॉ. नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में विकास मित्रों की मासिक समीक्षात्मक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों की उन्नति एवं विकास हेतु विकास मित्रों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं विकास मित्रों को काम में लापरवाही एवं देरी हेतु चेतावनी दी गई। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि महादलित टोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ,राशन कार्ड निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता भत्ता हेतु आवेदन कराने के कार्य में तेजी लाएं।

बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा समेकित भेड़ /बकरी विकास योजना एवं राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलपमेंट योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक लाभुकों से आवेदन करवाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही इन योजनाओं की संपूर्ण जानकारी विकास मित्रों को दी गई।

जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा भी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जानकारी विकास मित्रों को देते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी से ऑनलाइन आवेदन 30.05.2022 तक कराने की बात कही गयीं। साथ ही बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक जिला स्वच्छता समिति द्वारा भी वैसे महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु स्थल चिन्हित करने का विकास मित्रों को निर्देश दिया गया जहां के लोगों के पास शौचालय बनाने हेतु अपनी जमीन उपलब्ध नहीं है।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार सहित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (मुख्यालय) आनंद कौशल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी थावे जितेंद्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कटेया अवधेश मणि तिवारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हथुआ प्रियंका कुमारी सिंह , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सिधवलिया धनंजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मांझा रोहिणी आनंद एवं सभी विकास मित्र – जिला गोपालगंज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!