गोपालगंज के कटेया में अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के 24वें दिन भी दिया धरना
गोपालगंज: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में बिहार के नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर है। उसी कड़ी में कटेया प्रखंड के शिक्षक हड़ताल के 24वे दिन प्रखंड संसाधन परिसर में शांतिपूर्ण धरना दिया। धरना की अध्यक्षता अरुण कुमार तिवारी ने किया। धरना के मौके पर मंच का संचालन जाकिर हुसैन के द्वारा किया गया।
शिक्षकों में सरकार की तानाशाही पूर्ण रवैया के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि हमारी सरकार संवेदनशील है। अगर सरकार इतना संवेदनशील रहती तो शिक्षकों का हड़ताल इतना दिन नहीं चलता।जिससे गरीब वर्ग के बच्चे शिक्षा से इतना दिन वंचित नहीं रहते। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की है।
धरना के मौके पर विश्वरंजन स्वरूप पाठक,अजय कुमार मिश्र, सुनील चौबे, रितेश चौबे, शकील अहमद, सैयद रजा, सत्यदेव कुमार, सुग्रीव राम, अब्दुल हकीम अंसारी,सत्येंद्र मिश्र, रामपूजन यादव,मधु देवी,मनशा पांडेय,पारस प्रसाद,प्रदीप राम,संजय पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।