गोपालगंज के त्रिलोकपुर में अलाव की आग से हुई अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के त्रिलोकपुर वार्ड नंबर 1 में जलाए गए अलाव की चिंगारी से एक आवासीय झोपड़ी में आग लग जाने से गांव के रामस्वरूप सिंह के आवासीय झोपड़ी में रखें गए हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना बुधवार के दिन की है।
बताया जा रहा है कि त्रिलोकपुर गांव के वार्ड नंबर एक निवासी रामस्वरूप सिंह के घर के लोग अपने आवासीय झोपड़ी के बगल में ही तापने के लिए अलाव जलाया गया था। अलाव तापने के बाद परिवार के सभी लोग अपने कामों में इधर-उधर लगे हुए थे। इसी दौरान त्रिलोकपुर गांव के वार्ड नंबर एक निवासी रामस्वरूप सिंह के आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। जिससे उनके आवासीय झोपड़ी में रखी गई बाइक, 20 बोरा धान, 10 बोरा गेहूं, कपड़े, विस्तर, फर्नीचर सहित हजारों रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
इस दौरान मौके पर पहुंचे मुखिया संतोष कुमार राजा के द्वारा पिडित परिवार को कुछ आर्थिक सहायता दिया गया। सूचना मिलने के बाद सीओ रामवचन राम द्वारा राजस्व कर्मचारी के माध्यम से गरीब के आवासीय झोपड़ी में हुए अगलगी में हुए छति पूर्ति का आकलन किया जा रहा है।